भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे सफल कप्तान कौन है, ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देना हर किसी के लिए आसान नहीं है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में विराट, रोहित, धोनी जैसे कई बेहतरीन कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में किसी एक नाम चुनना वाकई में बेहद कठिन है.
वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर क्रिस गेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी को भारत का सबसे बेहतरीन कप्तान बता डाला. उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली ने भी भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर बढ़िया काम किया है लेकिन मेरी नजर में धोनी सबसे सफल कप्तान हैं.
गेल ने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, उन्होंने वास्तव में एक नया ट्रेंड सेट किया है. जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर में सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन मिला तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सबस मुश्किल गेंदबाज पैदा ही नहीं हुआ या फिर मुझे नहीं पता.
गेल ने कहा कि हर गेंदबाज मुश्किल होता है क्योंकि वो विकेट लेने की कोशिश करता है. गेंदबाज आपको किसी भी गेंद पर आउट कर सकता है. बता दें कि वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात के लिए खेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस साल बारिश ने कुछ मैचों में बाधा डाली है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे ये बेहद ही मनोरंजक होगा. लीजेंड्स लीग की शुरूआत रविवार को जम्मू कश्मीर के मौलाना आजाद स्टेडियम में हुई.
इस पर गेल ने कहा कि मैं कश्मीर जाने को लेकर बेहद ही उत्साहित हूं. मैं इससे पहले कभी वहां पर नहीं गया, ये मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे भारत की एक और जगह देखने का मौका मिलेगा, मुझे श्रीनगर जाने का बेसब्री से इंतेजार है क्योंकि मैंने भारत के उस हिस्से को कभी नहीं देखा है.