देशभर के तमाम राज्यों में गरीबों और कम आय वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए राज्य की सरकारें पीडीएस योजना के तहत राशन का वितरण करती हैं. ये वितरण सरकार गल्ले की दुकान से किया जाता है. इसके तहत लोगों को मुफ्त या बेहद कम दर पर तय अनाज मिलता है. इसका बड़ा फायदा ये होता है कि गरीब भूखे नहीं सोते.
दीवाली से पहले पुडुचेरी की सरकार ने अपने राज्य की जनता को राहत देने के लिए बड़ा एलान कर डाला. यहां की सरकार पीडीएस योजना के तहत अपने राज्य के राशनकार्ड धारकों को 10 किलो चावल और 02 किलो चीनी मुफ्त में देने का एलान कर दिया. इस निर्णय का फायदा उन सभी परिवारों को मिलेगा जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन को प्राप्त करते हैं.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने रविवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि दीवाली से पहले राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से 10 किलो चावल और 02 किलो चीनी मुफ्त में दी जाएगी. ये निर्णय विभिन्न वर्गों की मांग को ध्यान में रखकर लिया गया है.
मुख्यमंत्री रंगासामी ने कहा कि इसका लाभ उन सभी परिवारों को मिलेगा जो राशन कार्ड से अनाज प्राप्त कर रहे हैं. इसके लिए राशन की बंद पड़ी तमाम दुकानों को फिर से खोला जाएगा ताकि लोगों को आसानी से राशन मिल सके.
रंगासामी ने कहा कि इस योजना के लिए चावल और चीनी खरीद हेतु विशेष धनराशि निर्धारित की गई है. राज्य के लगभग 03 लाख परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा. दिवाली से पहले ये सरकार का महत्वपूर्ण कदम है जिससे राज्य की गरीब जनता की त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.
सीएम रंगासामी ने कहा कि उचित दर की राशन दुकान पर काम करने वाले जिन कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है उन्हें दुकान खुलने पर एक माह का वेतन दिया जाएगा.