Railway Station : जब भी आप विदेश जाते हैं तो हमेशा आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती हैं. दूसरे देश में आप चाहे जैसे जाएं आपको वीजा और पासपोर्ट के बिना एंट्री नहीं मिलती हैं. अपने देश के अंदर घूमने के लिए किसी भी तरह के वीजा या पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती हैं. लेकिन शायद आपको जानकारी ना हो की अपने भारत देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं. जहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा जरूरत होती हैं.

देश यहां लगता हैं पासपोर्ट-वीजा:

आज हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं वो पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है. इसका नाम अटारी रेलवे स्टेशन है. अटारी स्टेशन से हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए ट्रेन चलती हैं. इसी कारण इस स्टेशन में आपको पासपोर्ट-वीजा की आवश्यकता होती है अगर आप इन दोनों डॉक्यूमेंट के बिना पकडे़ जाते हो तो आपको सीधा जेल हो सकती हैं. चूंकि मसला भारत-पाकिस्तान की यात्रा से है, इसलिए यहां काफी कड़ी सुराक्षा रहती है.

अटारी से कौन सी ट्रेनें चलती हैं :

दिल्ली या अमृतसर से पाकिस्तान के लाहौर जाने वाली रेलगाड़ियां अटारी स्टेशन से ही गुजरती हैं. दोनों ही देशों के बीच समय-समय पर नागरिकों के लिए ट्रेनें चलाई गई है. समझौता एक्सप्रेस भी इनमें से एक है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के साथ संबंध बिगड़ने की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई.

अटारी रेलवे स्टेशन पर खुद उठाना पड़ता है सामान :

इस रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त सिक्योरिटी इंतजाम है. खुफिया एजेंसी की नजर यहां 24×7 गड़ी रहती है। इस स्टेशन पर कुली रहना मना है. इसलिए अगर आपका कभी यहां आना हुआ तो सामान खुद उठाना पड़ेगा. कई फिल्मों की शूटिंग भी इस रेलवे स्टेशन पर हो चुकी है.

बिना वीजा-पासपोर्ट हो जाता है केस दर्ज :

अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़े जाने पर 14 फॉरेन एक्ट यानी बिना वीजा के अंतरराष्ट्रीय इलाके में पकड़े जाने का केस दर्ज कर लिया जाता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस मामले में पकड़े जाने पर जमानत मिलने पर भी कई-कई साल लग जाते हैं.