भारत में हरने वालों के लिए आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज बन गया है जिसके ना होने से बहुत सारे कामों में मुश्किलें आ जाती हैं. बैंक अकाउंट, गैस सिलेंडर से लेकर तमाम सरकार योजनाओं और जगहों पर आधार की मांग की जाती है. इसी तरह जब आप होटल में रूम बुक करने जाते हैं तो होटल स्टॉफ आपसे आपके आधार की मांग करता है.
होटल के अलावा और भी ऐसी कई जगह है जहां आपसे आधार मांग लिया जाता है. ऐसे में यदि आप अपना ओरिजनल आधार कार्ड किसी को भी दे देते हैं तो आप किसी बड़े फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं.
ऐसी सभावना पाई जाती है कि होटल स्टाफ या कोई अन्य व्यक्ति आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी से लेकर बैंक खाते तक में आसानी से पहुंच बना सकता है.
तो अगर आप अभी तक ये गलती कर रहे थे तो हो जाएंग सावधान. अब हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीका जिससे आपकी समस्या का सामधान हो जाएगा. आप हर जगह अपना आधार भी देंगे और सुरक्षित भी रहेंगे.
तो इसके लिए आपको ओरजिनल की जगह मास्कड आधार का उपयोग करना होगा. क्या होता है मास्कड आधार कार्ड और कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं आप जानें तरीका.
UIDAI ने लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए मास्कड आधार कार्ड की सेवा पेश की है. इसके जरिए आप अपना मास्कड आधार डाउनलोड कर सकेंगे. मास्कड आधार देखने में ओरिजनल आधार जैसा ही होगा बस इसके आपके आधार नंबर के आखिरी चार अंक तो दिखाई देंगे मगर पूरी अंक नहीं होंगे.
ये पूरी तरह से मान्य भी है. अगर आप अपना मास्कड आधार उाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको आधार की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड आधार में जाकर मास्कड आधार के ऑप्शन को क्लिक करके अपना आधार डाउनलोड करना होगा.
ये आधार पहले जैसे आधर की तरह होगा बस इसमें आपके आधार कार्ड के 12 अंक की जगह 4 अंक दिखाई देंगे बाकी छुपे होंगे. अब इस आधार को आप कहीं भी देंगे तो कोई आपकी निजी जानकारी नहीं ले पाएगा क्योंकि उसे आपके आधार नंबर की जानकारी नहीं मिलेगी.