AADHAR CARD : आधार कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, कई बार देखने में आता है धोखा करने वाले किसी व्यक्ति की डिटेल्स लेकर उसे अपने पर्सनल फायदे के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं कई बार ये भी देखने में आया है कि वो गैरकानूनी कामों में भी इसका इस्तेमाल कर लेते हैं.

आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे आप अपने आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचा पाएंगे. आधार कार्ड में हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए आप मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आधार कार्ड की ऐसी कॉपी होती जिसमें आपके आधार कार्ड के केवल आखिरी 4 डिजिट ही दिखाई पड़ते हैं.

इसे डाउनलोड करना भी बेहद आसान है. जिसके लिए आपके पास आपके आधार कार्ड के केवल आखिरी 4 डिजिट ही दिखाई पड़ते हैं. इसे आनलाइन डाउनलोड करना बेहद आसान होता है. जिसके लिए आपके पास वो नंबर होना चाहिए जो आपने अपने आधार कार्ड में रजिस्टर करवाया है. मास्कड आधार को कैसे डाउनलोड किया जाता है.

ऐसे करें आधार कार्ड डाउनलोडः

मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको https://myaadhar.uiadi.gov.in/ पर जाना होगा. यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर नीचे दिए गए कैप्चा को भरना होगा और लॉगदिन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको वेबसाइट पर भरना होगा.

  • इसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा. लॉगिन के बाद आपको अंदर Download Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा, लेकिन इसके साथ ही आपको Masked Aadhaar Card डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसे डाउनलोड कर लें.
  • इस फाइल को ओपन करने के लिए अपने नाम के पहले चार लेटर कैपिटल में टाइप करें और फिर जन्म का साल लिखें. आपको आपका Masked Aadhaar Card इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
  • Masked Aadhaar Card सरकारी कामों में भी मान्य होता है. ऐसे में अब आपको इस बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है कि मास्कड आधार कार्ड सरकारी कामकाज में नहीं लिया जाएगा. इस तरह से आप अपने आधार कार्ड का नंबर शेयर किए बिना इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.