Driving license: उत्तर प्रदेश में अब ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया है कि बार-बार चालान कटने पर Driving license निरस्त कर दिया जाएगा.
वहीं कामर्शियल वाहनों के मामले में नियम को तो और सख्त कर दिया है. कामर्शियल वाहनों के मामले में परमिट को भी निरस्त किया जा सकता है. यातायात के नियमों के सख्त अनुपालन और सड़क हादसों को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए गए.
नए साल की शुरुआत में सीएम योगी की अध्यक्षता में उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है.
बार-बार चालान तो रद्द होगा Driving License:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों, तहसीलों और थानों में सूचना और अपील वाले होर्डिंग लगाए जाएंगे. वहीं यूपी में चल रही रोडवेज बसों की फिटनेस को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
6 से 10 जनवरी तक चलेगा जागरुकता कार्यक्रमः
- सड़क हादसे रोकने के लिए सीएम योगी की ओर से स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
- हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएंगे.
- रोड सेल्फी क्लब का गठन किया जाएगा.
- मोटरसाइकिलों के मॉडिफाई साइलेंसर और तेज हॉर्न हटाने के आदेश दे दिए गए हैं.
- सीट बेल्ट और हेलमेट का सख्ती से पालन किया जाए.
नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर हो कार्रवाईः
नाबालिंगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रिक्शे का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. वहीं जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, वहां के कारणों का विश्लेषण कर कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके साथ ही ओवरलोडिंग पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसे बर्दाश्त ना करने का आदेश पारित कर दिया है.
ये भी पढेंः https://akhbaartimes.com/electric-scooter-smartphone-price/