निर्वाचन आयोग आज Delhi विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर रहा है. आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार अपराह्न 2 बजे प्रेस वार्ता बुलाई गई थी. इस प्रेस वार्ता में दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा की जानी है.

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के लिए गठन के लिए उससे पहले चुनाव हो जाने हैं. वैसे तो दिल्ली में एक ही चऱण में समूची दिल्ली में चुनाव होते रहे हैं.

मतदाता सूची का हो चुका प्रकाशनः 

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर अंतिम मतदाता सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है. इस सूची में कुल एक करोड़ पचपन लाख चौबीस हजार आठ सौ अट्ठावन मतदाता हैं. जबकि करीब 2 लाख मतदाता ऐसे हैं जो इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

आम आदमी पार्टी की ओर से सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. आम आदमी पार्टी की ओर से आज कैंपेन सांग भी लांच होने जा रहा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है.

Delhi में हो गई चुनाव की घोषणाः

ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/arvind-kejriwal-made-big-announcements/

प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग करेगा तारीखों की घोषणाः 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होंगे जबकि 8 फरवरी को गिनती होगी. ऐसे में 8 तारीख को दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, ये पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/delhi-election-aap-arivnd-kejriwal-atishi/