फ्री गैस सिलेंडर: दिवाली पर गैस सिलेंडर की खपत ज़्यादा होती है। साथ ही त्योहार पर बाकी ख़र्चों का बोझ भी बढ़ जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। दिवाली के अवसर पर फ्री गैस सिलिंडर देने का ऐलान योगी सरकार ने किया है। फ्री गैस सिलेंडर का लाभ उठाने के लिए उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन होना ज़रूरी है। जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद लाभार्थियों को दिवाली से पहले गैस सिलिंडर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिये जाएंगे। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि समय के अंदर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए और दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों तक फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए।

ऑनलाइन करें आवेदन

दिवाली के मौक़े पर फ़्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिसके बाद ही उन्हें फ्री गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पीएमयूवाई डॉट जी ओवी डॉट इन पर जाएं
  • अब आपको डाउनलोड का विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपके सामने चार फॉर्म का विकल्प आएगा। जिसमें उज्ज्वला फॉर्म हिन्दी, उज्ज्वला फॉर्म अंग्रेज़ी, उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म हिन्दी और चौथा उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म अंग्रेज़ी होंगे।
  • इन चारों में से आप अपनी भाषा के मुताबिक़ उज्ज्वला फॉर्म पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर लें। अगर आप चाहे तो एलपीजी सेंटर से भी यह फॉर्म ले सकते हैं।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद उसमें माँगी गई सभी जानकारियों को भर लें। फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज भी माँगे गए हैं। जिन्हें फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
  • अब फॉर्म को नज़दीक के एलपीजी सेंटर में जमा करा दें। अब जब आपका फॉर्म और सारे दस्तावेज सत्यापित हो जाएंगे तो आपको मुफ़्त में गैस कनेक्शन मिल जाएगा।