Vodafone idea : रिलायंस जियो और एयरटेल के पास भारत में सबसे अधिक यूजर्स बेस हैं. देश में अभी फिलहाल यही दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जो यूजर्स को 5G सुविधा प्रदान कर रहे हैं. हालांकि अब इन दोनों कंपनियों से मुकाबला करने के लिए Vodafone idea ने भी तैयारी कर ली हैं.

अब जल्द ही वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर्स 5G का फायदा उठा पाएंगे. कंपनी ने मार्च तक देश के 75 शहरों में 5 मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है. खास बात यह भी है कि कंपनी अपने 5G प्लान की कीमत जियो और एयरटेल के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कम रख सकती है. इससे इन दोनों कंपनियों को भी आगे चलकर अपने टैरिफ प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं.

 

जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने के लिए Vi लगातार अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजूत कर रही है. कंपनी देश के टॉप 75 शहरों में अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करने की बड़ी तैयारी में हैं. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने 17 प्रयोरिटी वाले सर्किल शहरों पर विचार कर रही हैं. यहां तक कि कंपनी औद्योगिक केंद्रों को भी टार्गेट कर रही हैं.

कहां शुरू होगी Vi की 5G सर्विस?

Vi सबसे पहले 17 सर्किल में आने वाले देश के 75 प्रमुख शहरों में यह सर्विस लॉन्च करेगी. कंपनी इन शहरों में उन इंडस्ट्रियल हब्स को टारगेट करेगी, जहां डेटा की खपत ज्यादा है. ऐसी भी खबरें हैं कि इसके लिए Vi डीलर कमीशन भी बढ़ाने पर विचार कर रही है.

दूसरी कंपनियों से यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी प्रमोशनल खर्च भी बढ़ा सकती है. Vi ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीलर कमीशन पर अपनी सेल का 8.4 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया था. इसकी तुलना में जियो 3 प्रतिशत और एयरटेल 4 प्रतिशत खर्च कर रही है.

Vodafone idea ने दिए सस्ते प्लान के संकेत :

Vi के CEO अक्षय मुंदरा ने कुछ समय पहले संकेत दिए थे कि कंपनी के 5G रिचार्ज प्लान सस्ते रह सकते हैं और इस बारे में अंतिम फैसला लॉन्चिंग डेट करीब आने पर लिया जाएगा. हालांकि, कुछ जानकारों का मानना है कि इस फैसले से Vi के राजस्व पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. उनका मानना है कि पहले कंपनी को अपने घटते यूजर बेस को रोकना चाहिए और फिर प्राइसिंग रणनीति से मुकाबले में उतरना चाहिए.

इन कंपनियों से 5G का सामान लेगी Vodafone idea :

Vi ने कुछ समय पहले ही नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग से 5G नेटवर्क में लगने वाले सामान के लिए 3.6 बिलियन डॉलर के सौदे किए थे. कंपनी का टारगेट अगले 3 साल में 75,000 5G साइट्स तैयार करना है.