INDvsAUS : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन का खेल रोमांच और ड्रामा से भरा रहा. ऑस्ट्रेलिया और भारत एक निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थे. यह मैच सीरीज के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस की लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण हैं.
INDvsAUS
पिछले मुकाबले में आलोचनाओं का सामना करने वाले भारतीय टेस्ट टीम के कप्चान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद एक्टिव नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को फील्डिंग के दौरान डांट भी लगाई.
INDvsAUS रोहित ने लगाई यशस्वी की क्लास :
दरअसल, जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान स्पिनरों के सामने यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा ने बल्लेबाज के ठीक सामने क्लोज फील्डर के तौर पर लगाया था. हालांकि, जायसवाल बल्लेबाज के बॉल खेलने से पहले ही एक-दो बार हवा में उछल गए.
ऐसे में उनकी निगाहें ना तो बल्लेबाज पर थीं और ना ही गेंद पर…इस तरह वे कैच भी नहीं पकड़ सकते थे. यही वजह थी कि रोहित ने यशस्वी को कहा कि अरे जस्सू (जायसवाल) गली क्रिकेट खेल रहा है क्या तू? इसके बाद रोहित बोले कि जब तक बल्लेबाज बॉल खेले नहीं, उठने का नहीं. आप वीडियो में सुन सकते हैं.
Stump Mic Gold ft. THE BEST, @ImRo45! 🎙️😂
The Indian skipper never fails to entertain when he’s near the mic! 😁#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW pic.twitter.com/1fnc6X054a
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
INDvsAUS सीरीज 1-1 से बराबरी पर :
भरात और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरजी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में इस टेस्ट का नतीजा दोनों टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोस्टांस की शानदार शुरुआत की बदौलत तेज शुरुआत की. युवा ओपनर ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर दर्शकों को दिल मोह लिया और पहले सेशन में मेजबानों के लिए माहौल बना दिया.
ये भी पढ़ें: PM SVANidhi Yojana: अब बिना किसी गारंटी के पाएं 80 हजार का लोन, उठाएं योजना का लाभ