PM SVANidhi Yojana: भारत सरकार समय-समय पर छोटे व्यापारियों के लिए योजनाएं चलाती रहती हैं. ऐसी ही एक योजना हैं PM SVANidhi Yojana इस योजना के तहत छोटे कारोबारी को वर्किंग कैपिटल के लिए तुरंत राशि की प्रदान करवाई जाती हैं.

PM SVANidhi Yojana

यदि आप एक छोटे कारोबारी हैं. आपको वर्किंग कैपिटल के लिए तुरंत राशि की जरूरत है. परंतु आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में लोन लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. आप स्थानीय महाजनों या किसी माइक्रो फाइनांस कंपनी के पास जाते हैं तो ज्यादा ब्याज पर भयानक कर्ज के मकड़जाल में फंस सकते हैं.

PM SVANidhi Yojana

ऐसी स्थिति में भारत सरकार की एक लोन स्कीम आपके लिए काफी मददगार हो सकती है. इस लोन स्कीम के लिए गारंटी के तौर पर आपको कुछ भी देने की जरूरत नहीं है. केवल आधार कार्ड दिखाते ही आपको फटाफट लोन मिल सकता है. वह भी तीन किस्तों में 80 हजार तक की राशि उपलब्ध हो सकती है.

इसको चुकाने के लिए भी काफी कम ब्याज दर पर आसान किस्तें तय की गई हैं. खासकर पहली बार कोई छोटा रोजगार शुरू करने जा रहे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद हैं.

सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के वर्किंग कैपिटल का फ्लो बरकरार रखने को ध्यान में लेकर इस स्कीम का पैटर्न तैयार किया गया है.

कैसे काम करती है PM Svanidhi Yojana ?

  • इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है.
  • पहली बार में 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है.
  • यदि यह लोन समय पर चुकाया जाए तो अगली बार 20,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है.
  • दूसरी किश्त समय पर चुकाने पर व्यापारी 50,000 रुपये तक का लोन पाने के योग्य  हो जाते हैं.

इस योजना की खास बात यह है कि सरकार ये लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराती है, जिससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलती है.

PM Svanidhi Yojana के जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया :

  • योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
  • किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन किया जा सकता है.
  • लोन को 12 महीनों की आसान किश्तों में चुकाया जाता है.

ये भी पढ़ें: No Detention Policy: बड़ा फैसला! अब 5वीं और 8वीं में भी होंगे फेल,जानें नो डिटेंशन पॉलिसी से जुड़े हर सवाल का जवाब