दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी पारा अब चढ़ने लगा है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीएम आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझ पर भी रेड हो सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आशंका जाहिर की है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के एक केस के तहत ऐसा किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारियों की मीटिंग हुई है, मीटिंग में ऊपर से आदेश दिए गए हैं कि कुछ भी फर्जी केस करके आतिशी को गिरफ्तार किया जाए.

अरविंद केजरीवाल कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से आरोप लगा हूं कि इन तीनों एजेंसियों से कहा गया है कि कुछ भी फर्जी केस करके आतिशी को गिरफ्तार करो.

आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा कि चुनावी तैयारियों को रोकने के लिए मेरे अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ छापेमारी की जा सकती है.

उन्होंने कहा हमें पता है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में कोई फर्जी केस तैयार किया जा रहा है, इसका मकसद महिलाओं की फ्री बस यात्रा को बंद करना है. हमें यकीन है कि दिल्ली के लोग इनकी गंदी साजिशों का जवाब देंगे, देश की जनता इस तरह की राजनीति पसंद नहीं करती है.

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा हमें पक्की खबर मिली है कि दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को बंद करने के लिए मुझपर फर्जी केस करने की साजिश की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल कहा कि हमने हमेशा ईमानदारी से काम किया है, अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो सच्चाई एक ना एक दिन सामने आएगी, मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. दिल्ली की जनता सब देख रही है.

ये भी पढ़ें: Kanpur: 3 घंटे का सफर पूरा होगा महज 35 मिनट में, बन रहा नया एक्सप्रेस-वे, कानपुर वालों की हुई चांदी