IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में जारी हैं. हालांकि 26 दिसंबर से शुरु होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई हैं.

IND vs AUS

दरअसल BCCI ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट जारी दिया हैं. BCCI ने साफ कर दिया हैं. कि शमी BGT के बचे दो टेस्ट मैचो के लिए फिट नहीं हैं. और वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगें.

IND vs AUS

IND vs AUS शमी की फिटनेस अपडेट :

शमी बीजीटी के दौरान काफी ज्यादा हॉट टॉपिक बने हुए थे. उनको लेकर काफी बात हो रही थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं. बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी अपनी टखने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

उन्होंने सर्जरी के बाद रिकवर भी कर लिया था, जिसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे. लेकिन बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि उनकी अब लेफ्ट नी (घुटने) में हल्की सूजन आ गई है. ऐसा लगातार गेंदबाजी वर्कलोड की वजह से हुआ.

शमी की घुटने में हल्की सूजन 

बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि घुटने की चोट के कारण शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं और उन्हें शमी के जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है. बीसीसीआई ने शमी की फिटनेस पर जानकारी देते हुए कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज शमी के साथ करीब से काम कर रही थी जिससे वह जल्द चोट से उबर सकें.

शमी टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके थे. शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए 43 ओवर गेंदबाजी की. इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी नौ मैच खेले, जहां वह अतिरिक्त गेंदबाजी सत्र में शामिल हुए जिससे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकें.

यह भी पढ़े: मेलबर्न टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन की जगह लेगा IPL 2025 में UNSOLD रहा ये स्टार खिलाड़ी