Iphone 16 pro max-दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तस्करी के रोज नए-नए कारनामें देखने को मिलते हैं. कब कौन कैसा कांड कर जाए इस बात की भनक कस्टम अधिकारियों तक को नहीं होती है. लेकिन कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी किसी को भी कांड करने नहीं देती है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला कांड करने वाली थी. मगर वो ऐन वक्त पर अधिकारियों के चंगुल में फंस गई. इस महिला को कस्टम अधिकारियों ने 26 IPhone 16 Pro Max के साथ पकड़ा जो हांन्गकांग से तस्करी कर भारत ले जा रही थी.

वैनिटी बैग ने बढ़ाई महिला की मुसीबतः

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक कस्टम अफसरों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर आईफोन 16 प्रो मैक्स की तस्करी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 26 फोन बरामद हुए हैं. इनकी कीमत 37 लाख के करीब बताई जा रही है. ये सारे फोन महिला के वैनिटी बैग में टिश्यू पेपर में लपेटकर छिपाकर रखे गए थे.

महिला बड़ी ही चतुराई से हांगकांग से लेकर भारत आई थी. मगर उसकी चालाकी दिल्ली एयरपोर्ट पर धरी की धरी रह गई, और वो कस्टम अधिकारियों के चंगुल में फंस गई. अधिकारियों ने बताया कि महिला के चाल-चलन और हाव-भाव से उन्हें शक हो गया था, जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो अफसरों को हकीकत पता चल गई.

खुफिया जानकारी और कस्टम ने खेला कर दियाः

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अफसरों को इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद कस्टम टीम हरकत में आ गई और महिला को धर दबोचा. गिरफ्तार हुई महिला के खिलाफ कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और तस्करी रैकेट के पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं.

तो इसलिए आई तस्करी करने की नौबतः

दरअसल इस महीने की शुरुआत में लांच हुई iPhone 16 सीरीज में एप्पल का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन pro max मॉडल भी शामिल हैं. भारत में इसकी कीमत 1,44,900 से शुरु होती है जबकि हांगकांग में यही फोन 1,09,913 में मिलवता है, यानी दोनों देशों के बीच 34,987 रुपये का अंतर है.