Jio, Airtel, Vi: भारत के टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने नियमों में बदलाव किया हैं. अब मोबाइल कंपनियों को सिर्फ कॉल और एसएमएस के लिए रिचार्ज प्लान देने होंगे. यानी अब डेटा लेना जरूरी नहीं होगा. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को घोषित नए नियमों का मकसद उन यूजर्स को विकल्प देने का है.

Jio, Airtel, Vi की वैलिडिटी :

जो मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं करते हैं. इसके साथ ही विशेष रिचार्ज कूपनों की वैलिडिटी को मौजूदा 99 दिनों से बढ़ाकर अधिकतम 365 दिन कर दिया गया हैं.

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा :

इस बदलाव से भारत की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा. खासकर करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स दो सिम कार्ड वाले लोग बुजुर्ग और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग. इस कदम से यूजर्स को केवल उन सेवाओं के लिए भुगतान करने की अनुमति मिलेगी जिनकी उन्हें आवश्यकता हैं. बजाय इसके कि वे उस डेटा के लिए अतिरिक्त खर्च करें जिसका वे उपयोग नहीं करते हैं.

Jio,Airtel, Vi के 150 मिलियन अभी भी फीचर फोन यूजर:

ट्राई के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में करीब 150 मिलियन लोग अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए ऐसे रिचार्ज प्लान की जरूरत है जिनमें सिर्फ डेटा न हो.

 

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा विशेष रिचार्ज पैक देना होगा जिसमें सिर्फ कॉल और एसएमएस के लिए पैसा लगे, डेटा के लिए नहीं. इस पैक की वैधता एक साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यह नियम दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियमन, 2024 में बताया गया है.

ट्राई की इस पहल से ग्राहकों को अधिक ऑप्शन्स मिलेंगे, लेकिन यह प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के प्रयासों के विपरीत है. ये कंपनियां ग्राहकों को 2G से 4G या 5G नेटवर्क पर लाने की कोशिश कर रही हैं. इन कंपनियों का मुख्य लक्ष्य अपने ARPU को बढ़ाना है, इसलिए वे ऐसे प्लान्स दे रही हैं जिनमें अनलिमिटेड डेटा और वॉयस सेवाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: https://akhbaartimes.com/indo-farm-equipment-ipo-sets-price-band/