मेलबर्न टेस्टः भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अभी दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर(गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.

मेलबर्न टेस्ट में मुंबई के इस ऑलराउंडर की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई के आलराउंडर तनुष कोटियन को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तनुष दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. इसके साथ ही वो अच्छे बल्लेबाज भी हैं. तनुष ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

मेलबर्न टेस्ट

तनुष कोटियन ने साल 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना अपना प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. कोटियन ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मौकों पर पारी में पांच विकेट लेने का भी इतिहास रचा था. अगर उनकी बल्लेबाजी की बात की जाए तो 41.21 की शानदार औसत से 1525 रन भी बनाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोटियन ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

तनुष कोटियन ने 20 लिस्ट-ए और 33 टी-20 मुकाबले खेले हैं. लिस्ट- ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज है. वहीं अगर टी-20 मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 20.03 की औसत से 33 विकेट झटके हैं. लिस्ट -ए मैचों में तनुष कोटियन ने 90 और टी-20 मैचों में 87 रन बनाए हैं.

रणजी में बनाया था ये रिकार्डः

रणजी ट्राफी 2020-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वाटर फाइनल मैच में तनुष कोटियन (120 नाबाद) और तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 और 11 की पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्राफी में पहली बार 10 वें और 11 वें के नंबर के बल्लेबाजों ने शतक जमाया था. गौरतलब है कि तनुष का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है. हालांकि उनकी पारिवारिक जड़े तटीय कर्नाटक में है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे शमी, अगले दो टेस्ट के लिए अनफिट घोषित, BCCI ने दी जानकारी