Ration Card: उत्तर प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है. योगी सरकार ने फ्री में अनाज ले रहे लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. ऐसे लाभार्थियों को इसके लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय दे दिया गया है जिसके बाद Ration Card धारक जो अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए थे, उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.
Ration Card धारकों के लिए अच्छी खबर
बता दें कि पहले ई-केवाईसी के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की गई थी. Ration Card धारकों की ई-केवाईसी का काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा है. इसके बावजूद 33 फीसदी राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई थी. अब सरकार ने ऐसे लाभार्थियों को तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है.
निरस्त हो सकता है राशनकार्डः
बता दें कि सभी Ration Card धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. ऐसा ना होने की स्थिति में आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है, जिससे लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर थी, लेकिन अब सरकार ने इसे फरवरी 2025 तक कर दिया है.
अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से जारी इस प्रक्रिया के बाद भी केवल 67 फीसदी काम पूरा हो सका है, राशन कार्ड में दर्ज करीब 33 फीसदी यूनिटों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है.
कैसे करा सकते हैं ई-केवाईसीः
Ration Card धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने राशन डीलर के पास आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. इसमें राशन कार्ड, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान प्रमाण पत्र शामिल है
बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा राशनः
अब राशन कार्ड धारकों को बिना राशन कार्ड भी राशन मिलेगा. इसके लिए ई-केवाईसी जरुरी है. राशन कार्ड धारकों को बिना Ration Card राशन लेने के लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इस ऐप को गूगल प्ले से और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
एप इंस्टाल होने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, इसे डालने के बाद आपका Ration Card ओपन हो जाएगा, जिसे दिखाकर आप राशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के युवाओं की हुई चांदी, हर खाते में आएंगे 25 लाख रुपए जाने कैसे करें आवेदन