दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे हैं. बेजोस इसी साल 28 दिसंबर को अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे, माना जा रहा है कि उनकी शादी में तकरीबन 5000 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.

जेफ बेजोस

न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक बेजोस और लॉरेन की शादी अगले शनिवार को होगी लेकिन शादी की तारीख को लेकर अभी तक इस बेहद अमीर प्रेमी जोड़े की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

जेफ बेजोस

जेफ बेजोस की बात करें तो वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं, उनकी नेटवर्थ 244 अरब डॉलर है. साल 2024 में उनकी नेटवर्थ में 66.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. जेफ बेजोस और लॉरेन की सगाई साल 2023 में हुई थी, 28 दिसंबर को उनकी शादी कोलोराडो के एस्पेन में होगी.

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस बेहद लग्जरी शादी के लिए केविन कोस्टनर के रेंच को वैन्यू बनाया गया है. इसके अलावा सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है. बताया जा रहा है कि इस शादी में तकरीबन 600 मिलियन डॉलर खर्च होंगे.

60 वर्षीय जेफ बेजोस की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट हैं, उनकी उम्र 55 साल है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अमेरिका की निवासी लॉरेन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है, वो आएदिन अपनी और जेफ बेजोस की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग और एंकरिंग का काम किया है. उनकी शादी को खास बनाने के लिए पुरी दुनिया से अलग-अलग चीजें मंगवाई गई हैं.

उनके वेडिंग प्लानर ने बताया कि पेरिस से उनका पसंदीदा केक, न्यूयार्क से हेयर स्टाइलिस्ट और उनकी पसंदीदा म्यूजिक बैंड भी मंगवाई गई है. इस शादी में दुनियाभर से दिग्गज हस्तियों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां से कोने-कोने के लिए मिलती है ट्रेन