Express Way: हाल ही में सरकार ने प्रतापपगढ़ और सुल्तानपुर के बीच 4 लेन का एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए आदेश दे दिए है. इस एक्सप्रेस-वे के 40km निर्माण के लिए सरकार ने पहले मंजूरी दे दी थी. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यातायात में काफी सुधार आ जाएगा. जैसे ही सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच बनाए जाने वाले इस Express Way का नक्शा पास होगा तो सुल्तानपुर के हिस्से में आने वाले क्षेत्रों के भी निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा.
900 करोड़ का आएगा अनुमानित खर्चः Express Way
सूत्रों के अनुसार इस Express Way को बनाने में लगभग 9 सौ करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. प्रतापगढ़ और अयोध्या के बीच बनने वाला एक्सप्रेस-वे लगभग 100km का होने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से भी पास कर पास कर दिया गया है. इसी के साथ ही सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ बीच पहले हुए सड़क निर्माण के टेंडर को भी सरकार द्वारा मंजूरी दें दी गई हैं.
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया हुई चालूः
अभी सुल्तानपुर और और अयोध्या के बीच बनने वाले Express Way को सरकार ने नक्शा बनने के कारण भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को रोक दिया है. इसी के साथ ही इस चीज का भी सर्वें किया जा रहा है कि सुल्तानपुर से अयोध्या को जाने वाले एक्सप्रेस-वे को प्रतापगढ़ में कहां से कनेक्ट किया जाने वाला हैं.
11 गांव के लोग होंगे करोड़पतिः
बता दें कि सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ Express Way जिले में लगभग 14 km का बनाया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे जिले के कुल 11 गांवों से होकर जाने वाला है. जिसके लिए भूमि की पहचान की जा चुकी है. सरकार का आदेश मिलने के बाद इस पहचानी गई जमीन का प्रकाशन किया जाने वाला है. जिसके बाद जिनसे यह जमीन ली गई है उनको इसकी कीमत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Solar Panel: यूपी के किसानों पर योगी सरकार हुई मेहरबान, 10 हजार किसानों के लिए बड़ा एलान!