WhatsApp: आज के समय में एक दूसरे से कनेक्ट रहने में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमारी खूब मदद करता है. WhatsApp हमारी लाइफ में एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप बन चुका है. हम सभी एक दूसरे को सन्देश भेजने, विडियो कालिंग करने के लिए अधिकतर वाट्सऐप का प्रयोग करते है.
WhatsApp की लोकप्रियता
पूरी दुनिया में लगभग 2.4 बिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. वाट्सऐप का इंटरफेस काफी आसान है और और साथ ही यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसी कई सारी सुविधाएं देता है.लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? कैसे यह सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया. आइए WhatsApp के इतिहास के बारे में जानते हैं.
WhatsApp की शुरुआत कब हुई थी :
वाट्सऐप की शुरुआत जनवरी 2009 में हुई थी. इसको याहू में काम करने वाले दो पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया था. जिनका नाम जेन कूम और ब्रायन एक्टन था. वाट्सऐप को शुरुआत में एसएमएस के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था. जेन कूम ने जब एक आईफोन खरीदा तो उन्हें लगा कि एक ऐसे ऐप की जरूरत है जिससे लोग आसानी से एक-दूसरे से मैसेज और मीडिया शेयर कर सकें.
WhatsApp का फोकस :
शुरुआती दिनों में वाट्सऐप का मुख्य उद्देश्य मैसेजिंग ही था. फिर बाद में इसमें कई अपडेट्स के बाद और भी कई फीचर्स जैसे वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, स्टेटस अपडेट आदि जोड़े गए.
WhatsApp की पॉपुलैरिटी का कारण :
वाट्सऐप की पॉपुलैरिटी के कई कारण हैं. जैसे यह यह मजेदार फीचर्स ऑफर करता है और काफी सुरक्षित है. यह ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि आपके मैसेज केवल आपके और आपके दोस्त के बीच ही सुरक्षित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: winter solstice: साल का सबसे छोटा दिन आज, महज इतने घंटों में ही डूब जाएगा सूरज