आज देश की संसद में हुई धक्कामुक्की का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने में लगी है तो राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग कर डाली.
संसद मामले को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने मांग उठाई है कि संसद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को सार्वजनिक किया जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके.
हम संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन BJP के लोग हमें रोकने के लिए द्वार पर आकर बैठ गए।
INDIA गठबंधन की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया।
उन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं नीचे गिर गया, लेकिन वे उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें… pic.twitter.com/3c31qiyqE9
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
उन्होंने कहा कि हम चरहते हैं कि सारा सच सबके सामने आए, फुटेज से साफ हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर इस विवाद को जन्म दिया है ताकि अडानी के मामले से सबका ध्यान भटकाया जाए.
उन्होंने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज है और पीएम मोदी उनके साथ खड़े हैं. भाजपा इस चर्चा से बचने के लिए ऐसे मामलों को तूल दे रही है.
राहुल ने कहा कि हम शांतिपूर्वक अंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे लेकिन भाजपा सांसदों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया. असलियत ये है कि भाजपा और आरएसएस अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को मिटाना चाहते हैं.
कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय BJP ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी।
फिर अमित शाह जी का अंबेडकर जी पर बयान आया।
हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर जी के खिलाफ है।
BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के… pic.twitter.com/1wV8TlLUjs
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पहली बार नहीं है कि भाजपा ने अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान किया है. ये उनकी विचारधारा का हिस्सा है.
कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि आज संसद में हुई धक्कामुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घायल सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया.