WhatsApp : WhatsApp का उपयोग करने वाले यूजर्स को काफी मजा आने वाले हैं. क्योंकि क्योंकि OpenAI के ChatGPT AI चैटबॉट को वॉट्सऐप पर लाइव कर दिया गया है. इस फीचर्स के आने के बाद आपको कुछ भी सर्च करने के गूगल पर जाने की आवश्यकता नहीं हैं. WhatsApp यूजर्स ChatGPT की मदद से अपने काम को आसान बना पाएंगे.

WhatsApp यूजर्स अपनी लोकल लैंग्वेज जैसी हिंदी में कुछ भी सर्च या नोट्स बना पाएंगे. इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप या सर्च इंजन प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं है.

ऐसे WhatsApp पर ChatGPT का कर पाएंगे इस्तेमाल :

माइक्रोसॉफ्ट की मदद से बने ओपनएआई के चैटबॉट, ChatGPT अब और आसान हो गया है. लोग अब एक खास नंबर (1-800-CHATGPT) या व्हाट्सएप पर इस AI चैटबॉट से बात कर सकते हैं. कंपनी कहती है कि अमेरिका में लोग फोन नंबर से हर महीने 15 मिनट मुफ्त बात कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर ChatGPT वहीं उपलब्ध होगा जहां कहीं भी ChatGPT है.

ऐसे करें इस्तेमाल :

  • सबसे पहले OpenAI Support Page पर जाएं.
  • जहां आपको सर्च ऑप्शन दिखेगा, जिस पर Calling and Messaging ChatGPT with your phone ऑप्श दिखेगा, जिस पर क्लिक करेंगे, तो एक ऑप्शन दिखेगा.
  • इस पर क्लिक करके पेज स्क्रॉल करने पर नीचे क्यूआर कोड दिखेगा, जिसे स्कैन करके आप सीधे वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे.

कॉल और WhatsApp पर चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें:

आप 1-800-ChatGPT नंबर पर कॉल करके ChatGPT से बात कर सकते हैं. अमेरिका में यह नंबर 1-800-242-8478 है. कंपनी ने कहा, ‘1-800-CHAT-GPT पर कॉल करें. यह पुराने फोन और लैंडलाइन फोन पर भी काम करता है.’ व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए, आपको सिर्फ 1-800-242-8478 को रिसीवर के रूप में लिखना होगा.

कुछ ही दिन पहले, ओपनएआई ने 12 दिनों तक चलने वाले एक बड़े इवेंट का ऐलान किया था, जिसे ‘शिप-मास’ नाम दिया गया था. इस इवेंट में कई नई चीजों और फीचर्स का ऐलान किया गया. इनमें से सबसे खास है सोरा, जो ओपनएआई का एक नया AI वीडियो बनाने वाला टूल है.