गुरूवार को संसद परिसर अखाड़े के मैदान में तब्दील हो गया. हालत ये हो गए कि सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई और भाजपा के दो सांसद चोटिल हो गए, घायल सांसदों ने राहुल गांधी के ऊपर ध्क्का देकर गिराने का आरोप लगाया. ये सब तक हुआ जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे.

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ऐ सांसद को धक्का मारा जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया और मेरे सिर में चोट आ गई.

इसी धक्कामुक्की में एक और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हो गए. आनन फानन में दोनों सांसदों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी घयल सांसदों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. संसद परिसर में हुए इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दी गई है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सामंतवादी हैं, ये देश उनकी जागीर नहीं है, आचिर ये परिवार चाहता क्या है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिरिजू ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ये शारीरिक प्रदर्शन की जगह है क्या, अगर सब लोग अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे तो संसद कैसे चलेगी. यहां पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है, ये कराटे या कुंगफू की नगह नहीं है.

ये लोकतंत्र का मंदिर है, यहां पर स्मार्टनेस नहीं दिखानी है, ये कोई कुश्ती का मंच नहीं है. बताया जा रहा है कि संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की के वीडियो खंगाले जा रहे हैं, भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा सकती है.

भाजपा के आरोपों के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया, खरगे जी को भी धक्का दिया गया. भाजपा सांसद हमें संसद जाने से रोकना चाहते थे.