देश के मशहूर और दिवंगत उद्योगपति RATAN TATA की कंपनी टाटा मोटर्स की बसें यूपी के गांवों में कुछ ही दिनों के बाद सरपट दौड़ती हुई नजर आएंगी. टाटा मोटर्स को उत्तरप्रदेश राज्य परिवहन निगम से 1,297 बस चेचिस का बड़ा ऑर्डर मिला है. टाटा मोटर्स को ये एक साल में यूपीएसआरटीसी से तीसरा आर्डर मिला है. इससे कुवल ऑर्डर 3500 यूनिट्स तक पहुंच गया है.

गांवों में दौडेगी RATAN TATA की कंपनी की बसें

UPSRTC की ओर से दिए गए इस बड़े ऑर्डर में कई प्रकार के बस चेसिस शामिल हैं, जिन्हें सार्वजनिक परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. टाटा मोटर्स LPO 1618 डीजल बस चेसिस सप्लाई करेगी. इस चेसिस की खास बात ये है कि इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है.

RATAN TATA

साल 2024 में तीसरा ऑर्डरः

यूपीएसआरटीसी की ओर से ये ऑर्डर मिलने के साथ ही साल 2024 में टाटा मोटर्स को तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके पहले साल 2023 में 1350 बसों और अक्तूबर 2024 में 1000 बसों का ऑर्डर मिला था. इन सबको मिलाकर कुल ऑर्डर 3500 बस चेसिस का हो गया है. ये ऑर्डर कॉम्पिटिटिव ई-बिल्डिंग प्रक्रिया से मिला है. टाटा मोटर्स को LPO 1618 डीजल बस चेसिस सप्लाई के लिए चुना गया है. चेसिस की सप्लाई धीरे-धीरे की जाएगी.

ये है UPSRTC की योजनाः

यूपीएसआरटीसी इस ऑर्डर के जरिए राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण करने की योजना बना रही है. टाटा मोटर्स की ओर से बनाए गए ये चेसिस नए उत्सर्जन मानकों का पालन करेंगे. जिससे प्रदूषण में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather: 30 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, शीतलहर का भी असर, जानें शहरों का ताजा हाल