Ola Electric- देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने BOSS सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल को कंपनी की ओर से बिगेस्ट ओला सीजन सेल यानी BOSS का नाम दिया है. ये सेल आज से ही शुरु हो रही है. इस सेल में कंपनी के कम्युनिटी मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा.

इसके साथ ही OLA S1 रेंज पर उन्हें एक्सक्लूसिव ऑफर्स प्रदान किए जाएंगे. खास बात ये है कि OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे. गौरतलब है कि सितंबर में ओला का मार्केट शेयर काफी गिर गया है. इस सेल में स्पेशल डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिसमें ग्राहक ओला S1 को महज 49,999 की कीमत पर ही खरीद सकते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक के आधिकारिक अकाउंट ने ऑफर को और हाइलाइट करते हुए कहा, बॉस ने अभी कॉल किया है और आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे. सबसे बड़ी ओला सीजन सेल. ओला कम्युनिटी के लिए शुरु हो चुकी है. केवल आज के लिए वैलिड है. OLA S1 को मात्र 49,999 रुपये में खरीदा सकता है.

कंपनी के अनुसार इस सेल में S1 की पूरी रेंज पर 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ-साथ 21 हजार रुपये के एक्सट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. इन बेनिफिट्स में 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 हजारक रुपये की 140+ मूवओएस सुविधाएं, 7 हजार रुपये की 8 साल की बेटरी वारंटी और 3 हजार रुपये के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट शामिल है.

OLA ग्राहक एक रेफरल प्रोग्राम का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक रेफरल के लिए 3 हजार की छूट और S1 खरीदने वाले रेफरी के लिए 2 हजार रुपये की छूट शामिल हैं. टॉप 100 रेफर करने वाले मेंबर्स को 11,11,111 रुपये तक के पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है. एक्सेसरीज पर अतिरिक्त ऑफर भी सेल का हिस्सा है.