PAN CARD2.0 : पैन कार्ड(PAN CARD) भारत में उपयोग किए जाने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज है. इसके बिना आपकी बहुत से काम रुक जाते है. भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला पैन कार्ड वित्तीय लेन-देन के लिए बहुत जरूरी है.

PAN CARD 2.0

पैन कार्ड(PAN CARD) के बिना ना तो आप बैंक खाता खुलवा सकते हैं. और ना ही आप इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा कोई काम पर पाएंगे. और आपके पास पैन कार्ड(PAN CARD) नहीं है तो फिर आपको बैंक से ऋण लेने में काफी दिक्कत होगी.

हाल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1,435 करोड़ रुपये के खर्च के साथ पैन कार्ड(PAN CARD)2.0 अपग्रेड के लिए पात्र हैं. डायनेमिक क्यूआर कोड और सभी पैन-संबंधित सेवाओं जैसे अपडेटिंग, सुधार और आधार-पैन लिंकिंग के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल बना है. इसे पैन कार्ड(PAN CARD) की उपयोगिता में सुधार के लिए डिजाइन किया गया हैं.

PAN CARD

PAN CARD 2.0 के क्यू आर में यह चीजें खास :

भारत सरकार की ओर से पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब नए तरीके के पैन कार्ड कार्ड जारी किए जाएंगे. यह पैन कार्ड पुराने वाले पैन कार्ड से अलग होंगे. इनमें एक क्यूआर कोड दिया जाएगा.

यह कोड कुछ-कुछ तरह से आधार कार्ड में दिए जाने वाले क्यूआर कोड की तरह ही होगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पैन कार्ड धारक की पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी. और पैन कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल तौर पर किया जा सकेगा.

पुराने PAN CARD नहीं होंगे बेकार :

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है क्या पैन कार्ड 2.0 के आने के बाद पुराने पैन कार्ड बंद हो जाएंगे. क्या वह किसी काम के नहीं रहेंगे. तो आपको बता दें फिलहाल ऐसा नहीं होने वाला. जब तक आपके पास पैन कार्ड 2.0 नहीं पहुंच जाता.

तब तक आपका पुराना पैन कार्ड बिल्कुल पहले की तरह काम करता रहेगा. बता दें सरकार खुद ही सभी लोगों के पास तक पैन कार्ड 2.0 पहुंचाएगी. किसी को भी इसके लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा. सरकार की ओर से यह निशुल्क जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, Christmas और New Year पर देर तक खुलेगी दुकानें