केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मेरे इस्तीफा देने के भी आपकी दाल नहीं गलेगी, अभी कम से कम 15 सालों तक आपको उसी जगह पर बैठना पड़ेगा जहां पर आज हैं.
गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस को जवाब
कांग्रेस पार्टी ने अमित शाह पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया था. आज शाह उन्हीं आरोपों पर अपनी सफाई पेश कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.
#WATCH | Delhi: On Congress president Mallikarjun Kharge, Union Home Minister Amit Shah says, “Kharge ji is asking for my resignation. If it would have made him happy, I would have resigned, but it will not end his problems because he will have to sit in the same place (in the… pic.twitter.com/cv18UncVQX
— ANI (@ANI) December 18, 2024
उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी से आता हूं वो हमेशा से ही अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. शाह ने कहा कि मैं मीडिया के साथियों से अनुरोध करता हूं कि मेरा पूरा बयान जनता के सामने रखें, मैं और मेरी पार्टी कभी भी अंबेडकर जी का अपमान नहीं कर सकती.
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस ने ना केवल सावरकर जी का अपमान किया बल्कि आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी.
#WATCH | Delhi: When asked if the BJP will take legal action against opposition, Union Home Minister Amit Shah says, “The BJP will examine all legal options. Whatever legal action can be taken inside and outside Parliament, all possibilities will be considered.” pic.twitter.com/Mf76nqUQtA
— ANI (@ANI) December 18, 2024
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन कया और इस दौरान न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि को तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत भी उनके ही शासनकाल में हुई.
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया उन्हें भरत रत्न भी नहीं दिया. बता दें कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमानका आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Expressway: ‘हाईवे किंग ऑफ इंडिया’ ने किया बिहार की तरफ रुख, तीन नए एक्सप्रेस-वे की मंजूरी करोड़पति होंगे गांव के लोग