Mobikwik IPO: ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी One Mobikwik systems limited के IPO की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई. इस कंपनी का आईपीओ लगभग 57 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 440 रूपये के भाव पर लिस्ट हुआ.

Mobikwik IPO: 90 प्रतिशत का हुआ फायदा

लिस्टिंग के बाद इसका भाव बढ़कर 528 रूपये की ऊंचाई तक पहुंच गया, इस हिसाब से पहले ही दिन निवेशकों को 90 प्रतिशत तक का फायदा मिल गया. पहले ही दिन इसमें अपर सर्किट लग गया.

Mobikwik IPO

One Mobikwik systems limited के IPO पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी. इस IPO को 126 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 11 दिसंबर को ओपन हुआ ये IPO 13 दिसंबर को क्लोज हुआ था. इस IPO के जरिए कंपनी ने 572 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इस कंपनी के IPO की लिस्टिंग 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर हो गई.

इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 265 रूपये से 279 रूपये रखा गया था. इसकी एक लॉट में 53 शेयर थे. इसमें बोली लगाने के लिए आपको 14787 रूपये का निवेश करना था. निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे.

मोबिक्विक आईपीओ के खुलते ही इसपर निवेशक टूट पड़े थे और ये पहले ही घंटे में पूरी तरह से भर गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में ये 88.19 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये 113.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

कुल मिलाकर ये 63.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज क विस्तार के लिए करेगी. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य टेक्नोलॉजी में भी निवेश किए जाने की योजना है.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)

ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं विधि सांघवी, 4 लाख करोड़ की फॉर्मा कंपनी की बनने वाली हैं उत्तराधिकारी