साल 2024 के आखिरी महीने में IPO की बहार आई हुई है. इस महीने में एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. इसी बीच एक और कंपनी का IPO खुल रहा है, ये आईपीओ बेंगलुरू स्थित स्पेस स्टार्टअप यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का है.

IPO 23 दिसंबर से ओपन हो रहा

स्पेस कंपनी का ये IPO 23 दिसंबर से ओपन हो रहा है. निवेशक इसमें 26 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 745 से 785 रूपये तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 500 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

IPO

इसमें 250 करोड़ रूपये का फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 250 करोड़ रूपये के 0.32 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.

आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदरों के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.

अभी इस कंपनी का IPO खुला भी नहीं है और ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 350 रूपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अगर यही प्रीमियम बना रहता है तो इसके शेयरों की लिस्टिंग 1135 रूपये के भाव पर हो सकती है.

यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी के शेयरों का आवंटन 27 दिसंबर को और इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को होनी है. इसकी एक लॉट में 19 शेयर होंगे और इसकी एक लॉट पाने के लिए न्यूनतम 14915 रूपये के निवेश की जरूरत होगी.

बता दें कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्ज चुकाने में करेगी. ये कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस, रक्षा और अन्य सेक्टर के पार्ट्स बनाती है.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)

ये भी पढ़ें: Mobikwik IPO: लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को हुआ 90 प्रतिशत का फायदा, लगा अपर सर्किट