Eggs Import: ओमान ने मंगलवार को भारत में अंडों के लिए जारी नये परमिट को बंद कर दिया, जिससे तमिलनाडु के नमक्कल में पोल्ट्री उद्योग को झटका लगा है. हाल ही में कतर ने भारतीय अंडों के वजन को लेकर भारत सरकार के सामने शर्तें रखी थी.

डीएमके सांसद केआरएन राजेश कुमार ने मंगलवार को राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से भारत से अंडे के आयात को फिर से शुरू करने के लिए ओमान और कतर के अधिकारियों के साथ चर्चा करने का आग्रह किया.

Eggs Import पर ओमान ने लगाई रोक

उन्होंने केंद्र सरकार से भारत से अंडे का आयात फिर से शुरू करने के लिए ओमान और कतर के अधिकारियों से चर्चा करने का आग्रह किया. उन्होंने टीओआई को बताया, “मैंने पोल्ट्री किसानों और अंडा निर्यातकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए भारत में ओमान और कतर के राजदूतों के साथ बैठक का अनुरोध किया है.”

Eggs Import

पहले जून में परमिट देना बंद किया था

नमक्कल के अंडा व्यापारियों के अनुसार ओमान और कतर की कर्रवाई के कारण अंडा निर्यात कारोबार में काफी गिरावट आई है. नमक्कल का अंडा निर्यातक जून से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जब ओमान ने भारतीय अंडों के लिए आयात(Eggs Import) परमिट देना बंद कर दिया था.

इसके बाद दूतावास स्तर पर कई बैठकें हुई, जिसके बाद ओमान ने फिर से सीमित परमिट के साथ आयात(Eggs Import) शुरू कर दिया था. इसके बाद अब ओमान ने फिर से भारतीय अंडों के लिए नए आयात परमिट जारी करना बंद करने का फैसला किया है.

राष्ट्रीय अंडा समन्वय समिति (NECC) के डेटा के अनुसार इस साल की शुरुआत में ओमान, कतर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, मालदीव और श्रीलंका सहित विभिन्न देशों को 11.4 करोड़ अंडे निर्यात किए गए थे, जिनमें से 50 फीसदी निर्यात ओमान का था. हालांकि, जून 2024 तक यह संख्या गिरकर सिर्फ 2.6 करोड़ रह गई थी.

ये भी पढ़ें: Solar Eclipse 2025 : कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण? नोट करें सूतक टाइम और डेट