टेलीकॉम कंपनी jio ने जब अपने रिचार्ज पैक की कीमतों को बढ़ाया तो Airtel और Vi ने भी अपने रिचार्ज को बढ़ा दिया। जिसके बाद यूजर्स में रोष की लहर दौड़ी और बहुत सारे लोगों ने BSNL की तरफ रूख अपनाया. अचानक से बीएसएनएल की युजर्स संख्या बढ़ गई। भारी संख्या में आए कस्टमर्स को देखते हुए बीएसएनएल भी अलर्ट हो गया और अपने नेटवर्क को सुधारने में जुट गया। इस बीच बीएसएनएल ने एक स्मार्टफोन लांच करने की खबर से सभी को चौंका दिया है।
BSNL तेज़ी से अपने 4G नेटवर्क को बढ़ा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है एक बार देशभर में बीएसएनएल का 4G नेटवर्क लग जाने के बाद कुछ अपडेट करके उसे 5G में कन्वर्ट किया जा सकेगा। कंपनी की इस सतर्कता के बाद जिओ और एयरटेल को अब बीएसएनएल से चुनौती मिलने वाली है।
बीएसएनएल ला रहा है 4G फोन
बीएसएनएल ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर फोन लाने का ऐलान किया है। यह फोन जिओ से भी सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फोन के साथ BSNL का सिम भी मिलेगा. इस फ़ोन में तेज़ी से इंटरनेट चलेगा.
बीएसएनएल और कार्बन मोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ 4G साथी नीति के तहत एक विशेष सिम बंडलिंग ऑफर पेश करेंगी. बीएसएनएल ने कहा कि हम साथ में देश के हर कोने में किफायती 4G कनेक्टिविटी लाने का लक्ष्य रखते हैं।
दरअसल, लोगों ने बीएसएनएल में इसलिए स्विच करना शुरू किया क्योंकि बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान बाक़ी कंपनियों की तुलना में बहुत सस्ते हैं। ऐसे में लोगों को बीएसएनएल का सहारा ही नज़र आया। लोगों को आते देख बीएसएनएल ने भी अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने का फ़ैसला किया। जिसके लिए टाटा के साथ समझौता किया। अब कंपनी ने मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन के साथ मिलकर 4G फ़ोन निकालने का फ़ैसला किया है। यह फ़ोन के Jio के फोन को कड़ी टक्कर देगा और मार्केट में उसका कंपीटिटर बनेगा।