Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया हैं. Ravichandran Ashwin ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां संन्यास लेने की घोषणा की.

रिटायरमेंट लेने से पहले भावुक दिखे Ravichandran Ashwin

रिटारमेंट से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे दिखाई दिए थे इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था. अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे.

Ravichandran Ashwin

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं.

अश्विन ने यह रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ही अपने करियर के अंत करने का फैसला ले लिया. अश्विन सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के क्रम में दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं.106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं. अश्विन टीम इंडिया के लिए अभी तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में अश्विन ने 537 विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट  37 बार अपने नाम किए. वहीं वो सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) अपने नाम कर चुके हैं. जो मुरलीधरन के बराबर है. स्पिनर के तौर पर उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) है, जो सर्वाध‍िक है.

Ravichandran Ashwin का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे.

अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा की धरती पर आजादी के बाद बना ऐसा महा-रिकार्ड, भारतीय टीम ने 77 साल बाद कर दिया ये कारनामा!