भारतीय रेलवे जल्द ही अपना सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी में है. रेल विभाग ने जैसा इसका नाम रखा है वैसा ही इसका काम भी है. इस एक एप में टिकट बुक करने के अलावा रेलवे से जुड़ी कई अन्य जानकारियां बहुत ही आराम से मिल सकेंगी.

रेलवे का सुपर एप

ये एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा जिसमें रेल यात्रा से जुड़ी सभी जरूरतों का समाधान मिल सकेगा. आईआरसीटीसी इस सुपर एप को दिसंबर या जनवरी के महीने में लॉन्च कर सकता है.

सुपर एप

इस सुपर एप को आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली ने मिलकर तैयार किया है. इस सुपर एप ये आप आरक्षित, अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे, इसके अलावा इससे प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीदा जा सकेगा.

इससे ट्रेनों की रियल टाइम जानकारी, खाने-पीने की चीजों की बुकिंग और फीडबैक भी दिया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि इस एप में बिजनेस टू बिजनेस सेगमेंट भी हो सकता है, इससे लॉजिस्टिक कंपनियों को माल ढुलाई सेवाएं बुक करने की भी सुविधा मिल सकेगी.

इस नए सुपर एप का मकसद आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस और रेल मदद जैसे कई एप की जगह ये सारी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है. इसे सुपर एप की घोषणा सितंबर के महीने में की गई थी लेकिन इसकी लॉन्चिंग की सटीक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

इस एप का मकसद यात्रियों का समय बचाना और उनकी रेल यात्रा को अधिक सुखद व सुविधाजनक बनाना है. बता दें कि भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है. यहां पर रोजाना करोड़ों लोग रेलवे का सफर करते हैं.

रेलवे टिकट बुकिंग के अलरावा अन्य जानकारियों के लिए कई एप का संचालन करता है, अब एक ही एप्लीकेशन में ये सारी सुविधाएं देने की एक नई पहल की गई है. जल्द ही ये एप लॉन्च कर दिया जाएगा.

Railway

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वेः इन 17 गांव के लोग दो-दो SCORPIO लेने के लिए रहें तैयार, यूपी में ये प्लान हुआ तैयार!