भारत के सबसे अमीर हेल्थकेयर अरबपति दिलीप सांघवी की बेटी विधि सांघवी इस समय चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो विधि अपने भाई आलोक के साथ अपने पिता के 4 लाख 35 लाख करोड़ के हेल्थकेयर साम्राज्य की वारिस हैं. विधि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की उपाध्यक्ष के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. दिलीप सांघवी जोकि हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे धनी भारतीय हैं. जिनकी कुल संपत्ति 29.2 बिलियन डॉलर के करीब है.

कंपनी में क्या हैं विधि सांघवी

विधि सांघवी कंज्यूमर हेल्थकेयर न्यूट्रिशन और इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन की प्रमुख भी हैं और एक दशक से एअधिक समय में कंपनी की रणनीतिक दिशा को भी आकार देने का काम कर रही हैं. पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में स्नातक,वो सन फार्मा ए़डवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड(SPARC) में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रुप में भी काम करती हैं.

विधि सांघवी

मानसिक स्वास्थ्य के लिए कामः

विधि सांघवी मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काम करती हैं इसके अलावा वो वकील भी हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों को उनके मानसिक स्वास्थ्य़ को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी पहल की स्थापना की है. ये मंच जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य समाधान प्रदान करता है.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनीः

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो 5.4 बिलियन डॉलर का वैश्विक राजस्व का लाभ उठाती है. कंपनी की वेबसाइट की मानें तो दुनिय़ाभर के 100 से अधिक देशों में विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता वाली सत्ती दवाईयां प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Electricity Department: यूपी में बकाया बिजली बिल वालों के लिए बड़ी राहत, अब उठा सकेंगे इस योजना का फायदा