IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम फॉलोआन टालने में कामयाब रही. भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मैदान पर जो करिश्मा दिखाया जिससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज परेशान नजर आए. आज के दिन मैच समाप्त होने के पहले भारत का स्कोर 252/9 था. भारत का फॉलोआन से बचने के लिए 246 रनों की दरकार थी, क्योंकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे.
IND vs AUS टेस्ट मैच में बना रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज आकाशदीप और बुमराह ने मैदान पर जो गजब का जज्बा दिखाया उससे ड्रेसिंग रुम में भी उत्साह का नजारा देखने को मिला. आकाश इस दौरान 31 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब रहें और मैदान पर अभी तक डटे हुए हैं, वहीं बुमराह ने 27 गेंदों पर 10 रन बनाएं.
आकाश-बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया ऐसा जख्म जो याद रहेगा बरसोंः
10 वें और 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाश और बुमराह ने दो छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एक नया जख्म दे दिया है. दरअसल भारत के 10 वें और 11 वें नंबर के खिलाड़ी ने पहली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में छक्का मारा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1947 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं लेकिन ये नजारा 77 साल में अब जाकर देखने को मिला है.
बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस द्वारा डाले गए 68वें ओवर की पहली गेंद पर लांग लेग की दिशा में छह रन मारा. आकाश ने कमिंस के विरुद्ध 75वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का मारा.
आकाश के चौके से टला फ़ॉलोआन का खतराः IND vs AUS
आकाश ने 75 वें ओवर की दूसरी गेंद पर गली के ऊपर से चौका लगाकर भारत से फॉलोआन का खतरा टाला. जैसे ही फॉलोआन का खतरा टला तो भारतीय ड्रेसिंग रुम में इस तरह खुशियां मनाई जा रही थी जैसे टीम में मैच को जीत लिया हो.
मंगलवार को वर्षाबाधित इस मैच(IND vs AUS) केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की. राहुल ने इस दौरान 139 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों की मदद से इस दौरान 84 रन बनाएं. जड़ेजा ने 123 गेंदो में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाएं. उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. भारत की पहली पारी में कोहली समेत पांच खिलाड़ी तो दहाई के अंक तक पहुंचने में विफल रहें. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी 10 अंक पर ही अटक गएं. IND vs AUS