स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला अधिकांश व्यक्ति व्हाट्सएप मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करता ही है. ये इतना ज्यादा प्रचलित है कि हर किसी के मोबाइल में ये एप मिलना ही मिलना है. इसके जरिए ना केवल लोग एक दूसरे से चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल पर बात कर पाते हैं बल्कि फोटो वीडियो और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी आसानी से एक दूसरे को भेज पाते हैं.

इसकी वजह से इतनी आसानी हो गई है कि लोग रोजाना ही इसका इस्तेमाल करते हैं. इससे लोगों को काफी सुविधा तो है मगर इसके हैक होने के आसार भी बने रहते हैं. अक्सर सुनने को मिलता है कि किसी ना किसी का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया है.

तो अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि अगर आपका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो इसके लक्ष्ण क्या हो सकते हैं. अकाउंट हैक होने पर कुछ संकेत मिलने लगते हैं अगर आपने इन पर ध्यान दिया तो आप आसानी से बच सकते हैं.

अगर आपको अपने व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे कॉन्टेक्ट दिखने लगें जोकि आपने एड नहीं किए तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है, यानि की आपका व्हाट्सएप हैक हो चुका है.

अगर आपका अकाउंट बार बार ट्राई करने के बाद भी लॉग इन नहीं हो रहा है तो ये भी इस बात का संकेत है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया है और उसे लॉक कर दिया है.

अगर आपको अपने व्हाट्सएप पर बार बार वेरिफिकेशन कोड दिखने लगे तो इसका मतलब ये है कि कोई आपके पर्सनल अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर उसे हैक करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

अगर आप हैकिंग से बचना चाहते हैं तो अपने अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा को इनेबल कर लें. इसके अलावा आप ये भी ध्यान रखें कि कहीं आपने अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक तो नहीं कर रखा है, अक्सर लोग अपना अकाउंट किसी दूसरी डिवाइस में लिंक करके भूल जाते हैं और दूसरा इंसान इसका गजत फायदा उठा लेता है.