ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी One Mobikwik Systems Limited के IPO पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है. इस IPO को 126 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 11 दिसंबर को ओपन हुआ ये IPO 13 दिसंबर को क्लोज हुआ था.
Mobikwik IPO
इस IPO के जरिए कंपनी ने 572 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इस कंपनी के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को हो चुका है और इसकी लिस्टिंग 18 दिसंबर को होनी है. इस कंपनी के IPO(Mobikwik IPO) का प्राइस बैंड 265 रूपये से 279 रूपये रखा गया था.
इसकी एक लॉट में 53 शेयर थे. इसमें बोली लगाने के लिए आपको 14787 रूपये का निवेश करना था. निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे.
ग्रे मार्केट में इसके जीएमपी की बात करें तो तो ये 60 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ 165 रूपये की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 444 रूपये के आसपास हो सकती है, हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है और इसमें शेयरों का भाव लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करता रहता है. इस मार्केट में शेयरों का भाव लगातार बदलता भी रहता है.
अगर आपने भी Mobikwik IPO में निवेश किया है तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेट्स जरूर चेक कर लें. इसके लिए आपको बीएसई या लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर जाना होगा और मोबिक्विक आईपीओ सेलेक्ट करके अपना पैन नंबर भरना होगा. इसके बाद आपको अलॉटमेंट स्टेट्स दिख जाएगा.
Mobikwik IPO के खुलते ही इसपर निवेशक टूट पड़े थे और ये पहले ही घंटे में पूरी तरह से भर गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में ये 88.19 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये 113.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कुल मिलाकर ये 63.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ये IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज विस्तार के लिए करेगी. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य टेक्नोलॉजी में भी निवेश किए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: Cheapest Gold In World: दुबई ही नहीं भारत के इस पड़ोसी मुल्क में भी मिलता है सस्ता सोना