UP Electricity Department: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्तओं के लिए एकमुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना शुरु की गई है. इससे उन्हें काफी फायदा होने की बात कही जा रही है. योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली हैं.

UP Electricity योजना

इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल पर लगे जुर्माने और पेनल्टी से राहत पा सकते हैं. योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है, जो ऑनलाइन और नजदीकी विद्युत कार्यालयों में उपलब्ध है.

इसके अंतर्गत अकेले अमेठी की तिलोई डिवीजन में ही 80,000 उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पहले चरण में 15 से 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत और दूसरे चरण में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. तीसरे चरण में 15 से 31 जनवरी तक मामूली छूट रहेगी.

UP Electricity

योजना का उद्देश्य और लाभ :

1. बकाएदारों को राहत: इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत देना है, जिनके ऊपर भारी बिजली बिल और उससे जुड़े जुर्माने हैं.

2. सरकार का प्रयास: उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग(UP Electricity) ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को उनके बकाए बिल चुकाने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही यह पहल राज्य सरकार के राजस्व में सुधार लाने में मददगार साबित होगी.
3. आर्थिक संकट में मदद: यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है.
UP Electricity

योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया :

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से योजना में रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग(UP Electricity) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
नजदीकी कार्यालय: जो उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे अपने क्षेत्र के विद्युत कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
जल्द करें आवेदन: ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: गंगा पुल: अंग्रजों ने जिस पुल को 17 लाख बनाया, उसे तोड़ने में लगेंगे 30 करोड़