Expressway: इस समय उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है. इस समय बिहार के पटना में मेट्रो के साथ एलिवेटेड सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो बनने का रास्ता साफ हो गया है. इन सब योजनाओं के साथ ही कई और योजनाओं पर बिहार में काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा हैं.

बिहार में Expressway

सूत्रों के अनुसार बिहार में बहुत जल्द तीन नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाने वाले है. इन Expressway का नाम पटना-पूर्णिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया होगा. बता दें कि जैसी ही सरकार इस एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट की मंजूरी दे देगी वैसे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करना प्रारम्भ कर दिया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे बनने के बाद बिहार के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. एक्सप्रेस-वे शुरु होने के बाद लोगों को यात्रा करने में काफी कम समय लगेगा.

Expressway

बिहार के साथ UP और बंगाल के लोगों को मिलेगा फायदा :

अधिकारियों ने बताया कि- गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड Expressway उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से होकर जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे की बिहार में लंबाई 416.2KM होगी. इसी के साथ ही यह Expressway बिहार के लगभग 8 जिलों से होकर जाने वाला है. जिनमें तिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिले शामिल है. इस सभी जिलों में अधिकारियों ने सर्वे कर लिया हैं.

अलाइमेंट की मंजूरी का है इंतजार :

अधिकारी Expressway के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की अलाइनमेंट की मंजूरी का इंतजार कर रहे है. केंद्र सरकार के मंजूरी देते ही एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन के अधिग्रहण कि प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. इसी के साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली से नार्थईस्ट राज्य जैसे- सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा जाना भी लोगों के लिए बेहद आसान होने वाला हैं.

Expressway

रक्ससौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का कैसा होने वाला है स्वरूप :

रक्ससौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के बारे में बा करें तो यह बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमूई और बांका जिलों से होकर जाने वाला है. इसी के साथ ही यह एक्सप्रेस-वे बिहार से झारखंड से गुजारकर हल्दिया तक जाने वाला है. जिसकी लंबाई 367KM होगी.

 Expressway

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की बढ़ाई गई लंबाई :

बता दें कि पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरी तरह से बिहार में ही किया जाना जाने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई पहले 250KM तय की गई थी लेकिन बाद में इसकी लंबाई को बड़ा कर 282KM कर दी गई है. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पटना के पास दिघवारा से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-31, हाजीपुर, छपरा से होते हुए दरभंगा, सहरसा और कचहरी से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे पूर्णिया के डगरुआ के पास खत्म किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें: यूपी में 7 टोल प्लाजा होंगे बिल्कुल फ्री, नहीं देना होगा एक भी पैसा, इस दिन से मिलेगी सुविधा