कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब से संसद पहुंची हैं तब से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपने भाषणों की वजह से तो कभी अपने लुक की वजह से. कल वो फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची तो आज बांग्लादेश के समर्थन वाला हैंडबैग लिए दिखाई दी.

बांग्लादेश के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी

माना जा रहा है कि आज बांग्लादेश वाला बैग लेकर उन्होंने बीजेपी के तुष्टिकरण वाले कटाक्ष का जवाब दिया है. दरअस्ल आज प्रियंका गांधी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ लिखे स्लोगनों वाला बैग लेकर संसद पहुंची तो फिर उनके हैंडबैग की चर्चा शुरू हो गई.

प्रियंका गांधी

प्रियंका के बैग पर लिखा था कि हम बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों. माना जा रहा है कि इस बैग के जरिए उन्होंने भाजपा के मुस्लिम तुष्टिकरण वाले आरोपों का जवाब दिया है.

मंगलवार को विपक्ष के सांसदों ने सरकार से ये मांग की है कि वो पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ ठोस कदम उठाए. प्रदर्शन करते हुए सांसदों के हाथों में हिंदुओं का साथ देने वाली तख्तियां भी थी.

दरअस्ल सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन वाला हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थी, इसके बाद भाजपा ने उनपर निशाना साधते हुए मुस्लिमों की हिमायत करने का आरोप लगाया.

भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर अपनी सोच पहले भी बता चुकी हूं. उन्होंने कहा कि मुझे क्या पहनना है, क्या लेकर चलना है ये कोई और तय नहीं करेगा. प्रिंयका ने पूछा कि क्या आप ये तय करेंगे कि औरत क्या कपड़े पहनेगी.

प्रियंका गांधी

वायनाड सांसद प्रियंका ने हाल ही में लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं, ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाना चाहिए. उसे बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और जो लोग पीड़ित हैं उनकी मदद करनी चाहिए.

बता दें कि कल प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थी. वो लगातार फिलिस्तीन में हो रहे इजराइली अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं.

ये भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में हुआ पेश, सपोर्ट में आए ये विपक्षी दल