उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा देने का एलान कर दिया है. सीएम योगी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए गए रसोई गैस सिलेंडर के लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
अपने मातहतों को उन्होंने ये आदेश दिया कि तय समय के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं और दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए. योगी सरकार ने ये वादा यूपी चुनाव के वक्त किया था, अब वो अपना चुनावी वादा पूरा करने जा रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के सभी अफसरों को अलर्ट रहने और जनता के बीच जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों के दौरान कानून व्यव्स्था चुस्त दुरूस्त रहनी चाहिए, कही कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए, लॉ एंड ऑर्डर से किसी भी तरह का समझौता मंजूर नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, बीते सालों में संवेदनशील इलाकों में हुई घटनाओं को लेकर अतिरिक्त सजगता और सुरक्षा बरती जाए. सभी दुर्गा पूजा समितियों और झांकी जुलूसों से थाना सर्किल और जिला पुलिस का सीधा संपर्क रहना चाहिए.
अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करता है तो उससे बेहद सख्ती से निपटा जाए. इस दौरान शराब की दुकानों को तय समयसीमा के अंदर बंद करा दिया जाए और अवैध बूचड़खानों व खुले मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि भाजपा ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेशवासियों को होली और दीपावली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.