दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसी बीच दिल्ली में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा ही नहीं है.
दिल्ली चुनाव
केजरीवाल के सीएम कैंडिडेट वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा का चेहरा एक ही है, हमने अपना चेहरा घोषित कर दिया है और वो चेहरा कमल का फूल है.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि इन चुनावों में भाजपा गायब है, उनके पस ना तो सीएम पद का कोई चेहरा है, ना ही टीम और ना ही कोई योजना है ओर ना ही दिल्ली के लिए कोई विजन, उनके पास केवल एक नारा है, एक नीति है, एक मिशन है, केजरीवाल को हटाओ.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली के विकास के लिए एक विजन और एक योजना है. आप के पास योजनाओं को लागू करने के लिए शिक्षित लोगों की एक मजबूत टीम भी है.
केजरीवाल के बयान का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एएनआई से कहा कि हमारा चेहरा तो एक ही है, हम सभी 70 सीटों पर अपने चेहरे घोषित कर चुके हैं और वो चेहरा कमल का फूल है.
#WATCH | Delhi: On party’s CM face, state BJP President Virendra Sachdeva says, “Our CM face is only one and we have declared it on all 70 seats. It is the Lotus… The Rohingyas and Bangladeshi are snatching away the rights of the people of Delhi. These illegal immigrants need… pic.twitter.com/WbIf0JEzht
— ANI (@ANI) December 15, 2024
वीरेंद्र सचदेवा के बयान के बाद इतना तो साफ हो गया है कि इस बार भी बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी नेता को सीएम पद के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी.
अभी तक बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की गई है. जबकि आप की तरफ से सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: आप की महिला अदालत में पहुंचे अखिलेश यादव, केजरीवाल की तारीफों के जमकर बांधे पुल