दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसी बीच दिल्ली में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा ही नहीं है.

दिल्ली चुनाव

केजरीवाल के सीएम कैंडिडेट वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा का चेहरा एक ही है, हमने अपना चेहरा घोषित कर दिया है और वो चेहरा कमल का फूल है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि इन चुनावों में भाजपा गायब है, उनके पस ना तो सीएम पद का कोई चेहरा है, ना ही टीम और ना ही कोई योजना है ओर ना ही दिल्ली के लिए कोई विजन, उनके पास केवल एक नारा है, एक नीति है, एक मिशन है, केजरीवाल को हटाओ.

दिल्ली

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली के विकास के लिए एक विजन और एक योजना है. आप के पास योजनाओं को लागू करने के लिए शिक्षित लोगों की एक मजबूत टीम भी है.

केजरीवाल के बयान का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एएनआई से कहा कि हमारा चेहरा तो एक ही है, हम सभी 70 सीटों पर अपने चेहरे घोषित कर चुके हैं और वो चेहरा कमल का फूल है.

वीरेंद्र सचदेवा के बयान के बाद इतना तो साफ हो गया है कि इस बार भी बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी नेता को सीएम पद के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी.

अभी तक बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की गई है. जबकि आप की तरफ से सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: आप की महिला अदालत में पहुंचे अखिलेश यादव, केजरीवाल की तारीफों के जमकर बांधे पुल