अखिलेश यादव: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वहां का सियासी पारा अब चढ़ने लगा है. यहां पर इंडिया गठबंधन के दो सहयोगी दल आप और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. आप की ओर से दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया है जबकि कांग्रेस की ओर से अभी कुछ सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

आप की महिला अदालत में अखिलेश यादव

आगामी चुनाव के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिला अदालत का कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे और अपने भाषण में आप सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की.

अखिलेश यादव ने एलान किया कि समाजवादी पार्टी दिल्ली में आप और केजरीवाल के साथ है. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, मणिपुर में भी महिलाओं की क्या स्थिती है ये किसी से छिपी नहीं है.

अखिलेश यादव

जब दिल्ली और मणिपुर में ये हाल है तो देश का क्या हाल होगा. गृह मंत्रालय कोई काम नहीं कर रहा है, वो सिर्फ नाम का ही गृह विभाग है. अखिलेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया है, यही वजह है कि देश के कई राज्य दिल्ली का मॉडल अपना रहे हैं.

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव कहा कि आप सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है, अगर गृह विभाग भी दिल्ली सरकार के अधीन आ जाए तो और भी बेहतर सुरक्षा मिलने लगेगी.

आगामी चुनाव के बाद महिलाओं को 2100 रूपये मासिक योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना की जितनी अधिक जानकारी महिलाओं को होगी उतना ही अधिक समर्थन आम आदमी पार्टी को मिलेगा.

अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि आप सरकार जो 2100 रूपये महीने देने की शुरूआत करने जा रही है ये महिलाओं के सम्मान को और भी बढ़ाने का काम करेगा.

बता दें कि दिल्ली में साल 2025 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर वहां पर सक्रिय सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, यहां पर आप, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन के समर्थन में प्रियंका गांधी का अनोखा अंदाज, बेहद खास बैग लेकर पहुंची संसद