Discount Offer: अगर आप भी आने वाले दिनों से एक शानदार SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल दिग्गज कार निर्माता MG मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV ग्लॉस्टर पर दिसंबर 2024 में शानदार डिस्काउंट मिल रहा हैं.
SUV Discount Offer
न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में प्रकाशित एक खबर के अनुसार MYT 2023 एमजी ग्लॉस्टर पर इस समय 6.50 लाख रुपये तक की बचत हो सकती हैं. इसके साथ ही इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ दूसरी छूट भी शामिल हैं.
दमदार इंजन से लैस है SUV:
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है. पहला 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 161bhp की अधिकतम पावर और 373Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि दूसरा 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 215bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है.
इतनी है SUV की कीमत:
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एमजी ग्लॉस्टर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं. जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है.
एमजी ग्लॉस्टर का मार्केट में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक से होता है. भारतीय मार्केट में एमजी ग्लॉस्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 43.87 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी मोटर इंडिया की प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लोस्टर मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने 1996 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 212 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 373 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है.
इस कार में 6 और 7 सीट का विकल्प मिल जाता है. वहीं ये कार टू और फोर व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये रखी गई है. ऐसे में ये दोनों गाड़ियां जीप मेरिडियन को कड़ी टक्कर देती हैं.