VIP Number:  देश में कई ऐसे अरबपति हैं जो सोशल मीडिया पर कभी अपनी संपत्ति प्रदर्शन नहीं करते हैं. लेकिन दुबई में रहने वाले कई भारतीय अरबपति अपनी लक्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में एक भारतीय अरबपति का वीडियो वायरल हुआ है.

VIP Number

जिसके पास दुबई में पांच रोल्स रॉयस कारे और लगभग 100 मिलियन डॉलर की हवेली है इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने कुछ साल पहले दुबई में पसंदीदा नंबर प्लेट(VIP Number) “D 5” के लिए 76 करोड़ रुपए दिए थे जिसको लेकर यह शख्स अब सुर्खियों में है.

यह वीडियो Mo Vlogs द्वारा YouTube पर साझा किया गया है. यह वीडियो व्लॉगर के इंट्रो से शुरू होता है, जिसमें वह बताता है कि यह घर और ये सभी कारें भारतीय अरबपति अबू सबा की हैं, जिनका असली नाम बलविंदर सहनी है.

महंगी नंबर प्लेट्स वाली रॉल्स-रॉयस:

बुगाटी के बारे में बात करने के बाद व्लॉगर और मालिक दोनों घर के बाहर जाकर लग्जरी कार कलेक्शन दिखाते हैं. घर के सामने दो रॉल्स-रॉयस कुलिनन एसयूवी खड़ी हैं. इसके अलावा दो रॉल्स-रॉयस फैंटम VIIIs और एक और ब्लैक बैज कुलिनन हैं, जो एक अनोखे फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर में हैं.

वह मालिक से उसके पसंदीदा नंबर के बारे में पूछता है, जिस पर वह जवाब देता है कि वह नंबर 5 को सबसे ज्यादा पसंद करता है. इसके बाद वह सामने खड़ी अपनी फैंटम VIII पर “D5” नंबर प्लेट की ओर इशारा करता है, जिसके बारे में कहा गया है कि इस प्लेट को 9 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था, जो लगभग 76 करोड़ रुपये होते हैं.

अन्य खास प्लेटें:

“D5” के अलावा कार मालिक के पास एक और “1” नंबर प्लेट भी है, जो उनकी मर्सिडीज-बेंज G63 AMG पर है. इसके अलावा उनके पास दो अन्य नंबर प्लेट “27” और “49” भी हैं. वीडियो में मालिक का उल्लेख है कि पहला खास नंबर, जो उन्होंने खरीदा था वह “48” था.

ये भी पढ़ें: Kanpur to Mumbai: 96 गांवों के लोगों की तकदीर बदलने जा रहा ये हाईवे, कानपुर से मुंबई पहुंचना होगा आसान