महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद महायुति गठबंधन सरकार का आज पहला मंत्रीमंडल विस्तार हुआ. महाराष्ट्र में आज कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, इसमें बीजेपी के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायक शामिल हैं. महायुति सरकार बनने के 10 दिन बाद आज पहला मंत्रीमंडल विस्तार नागपुर में हुआ.

महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

महाराष्ट्र सरकार में शपथ लेने वाले नेताओं में चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी, राधाकृष्ण विखे पाटिल बीजेपी, हसन मुशरिफ एनसीपी, चंद्रकांत पाटिल बीजेपी, गिरीश महाजन बीजेपी, गुलाब राव पाटिल शिवसेना, गणेश नाईक बीजेपी, दादा भूसे शिवसेना.

संजय राठौर शिवसेना, धनंजय मुंडे एनसीपी, मंगल प्रभात लोढ़ा, बीजेपी, उदय सावंत शिवसेना, जय कुमार रावल बीजेपी, पंकजा मुंडे बीजेपी, अतुल सावे बीजेपी, अशोक यूइके बीजेपी, शंभुराज देसाई शिवसेना, आशीष शेलर बीजेपी, दत्तात्रेय भरने एनसीपी.

अदिति तटकरे एनसीपी, शिवेंद्र राजे भोसले बीजेपी, माणिक राव कोकाटे एनसीपी, जय कुमार गोरे बीजेपी, नरहरी झिरवाल एनसीपी, संजय सावकारे बीजेपी, संजय शिरसाट शिवसेना, प्रताप सरनाईक शिवसेना, भारत गोगावले शिवसेना.

महाराष्ट्र

मकरंद जाधव पाटिल एनसीपी, नितेश राणे बीजेपी, आकाश फुंडकर बीजेपी, बाबासाहेब पाटिल एनसीपी, प्रकाश अबितकर शिवसेना, माधुरी मिसाल बीजेपी, पंकज भोयर बीजेपी, आशीष जायसवाल शिवसेना, मेघना बोर्डिकर बीजेपी. इंद्रनील नाइक एनसीपी, योगेश कदम शिवसेना का नाम शामिल है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने पास गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई विभाग अपने पास रखेगी. शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा, एमएसआरडीसी और एनसीपी को वित्त, खेल और सहकारिता विभाग मिलने की चर्चा है.

महाराष्ट्र

फडणवीस कैबिनेट में ये होंगे नए चेहरे. चंद्रशेखर बावनकुले, गणेश नाइक, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अशोक उइके, आशीष शेलार, दत्तात्रेय भरणे, शिवेंद्रराजे भोसले, माणिकराव कोकाटे, जयकुमार गोरे, नरहरि जिरवाल, संजय सावकारे, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगवले, मकरंद पाटिल, नितेश राणे , आकाश फुंडकर, बाबासाहेब पाटिल, प्रकाश अबितकर, माधुरी मिसाल, आशीष जयसवाल, पंकज भोयर, मेघना बोर्डिकर, इंद्रनील नाइक.

ये भी पढ़ें: CRPF में नौकरी पाने का खास मौका, बिना लिखित परिक्षा के होगा चयन जाने कैसे ?