WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2025 के लिए बैंगलूरु में ऑक्शन हुआ. इसमें खिलाडियों के ऊपर जमकर पैसा बहाया गया. इसमें 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदें, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजिय़ों ने खर्च किए. इस बार नीलामी के दौरान कुल 120 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से दांव लगाया गया.
WPL 2025 Auction
सिमरन शेख बिकी सबसे महंगीः
इस बार ऑक्शन(WPL 2025 Auction) में सबसे ज्य़ादा गौर करने वाली बात ये रही कि 4 खिलाड़ियों की बोली एक करोड़ के ऊपर गई है. 22 साल की मध्यक्रम की बल्लेबाज सिमरन सबसे महंगी खिलाड़ी के रुप में निकल कर सामने आई. उन्हें गुजरात ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा. सिमरन लेग स्पिन भी करती हैं. उनके बाद दूसरी सबसे महंगी विंडीज की डिंड्रा डॉटिन रही. उन्हें भी गुजरात की ओर से 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा गया. ड्रिंडा फास्ट बॉलिंग आलराउंडर हैं. लिस्ट में तीसरा नाम 16 साल की विकेटकीपर कलिनी का है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा.
16 साल की कमलिनी ने भी मचाया धमालः
रविवार को ही महिला अंडर -19 एशिया कप में कमलिनी ने धांसू पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन बनाएं और अपनी टीम को 47 गेंदों पर ही मैच जिता दिया था. इस तरह एक ही दिन में कमलिनी ने दो जगह धमाल मचाया. इस ऑक्शन में करोड़पति बनने वाली चौथी और आखिरी प्लेयर प्रेमा रावत हैं.
उन्हें बेंगलूरु फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. 23 साल की बॉलिंग ऑलराउंडर प्रेमा बैटिंग के अलावा लेग स्पिन में भी माहिर हैं. अब वो आरसीबी की ओर से धमाल मचाती हुई दिखाई देंगी.
पांच फ्रेंचाइजी के पर्स में थे 15 करोड़ रुपयेः
ऑक्शन(WPL 2025 Auction) में अधिकतम 19 खिलाड़ी ही बिकने थे. इनमें से 5 स्लॉट ओवरसीज के लिए थे. WPL नीलामी में 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. विदेशी खिलाडियों में 3 नाम एसोसिएट देशों से रहें. भारतीय खिलाडियों की बात की जाए तो तीन खिलाड़ी अनकैप्ड रहे. इस ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी के पास कुल 15 करोड़ रुपये का बजट था. इसमें सबसे ज्यादा गुजरात जायंट्स (4.40 करोड़) और दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम 2.50 करोड़ रुपये बजट थे.
Here are the 𝗧𝗼𝗽 𝗕𝘂𝘆𝘀 after an exciting Auction day 😇#TATAWPL pic.twitter.com/FsxTYAAP0R
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
ये भी पढ़ें: Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ा अपडेट, 60% निर्माण कार्य हुआ पूरा जाने कब होगा शुरु