IPL 2025: इंडिया प्रीमियम लीग 2025 के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. 10 टीमों का स्कॉड तैयार हो चुका है. इसी के साथ ही इस टूर्नामेंट के शुर होने से लेकर लेकर फाइनल की डेट भी सामने आ गई है. लेकिन अभी कप्तानों की लिस्ट का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन के होने वाले कप्तानों के बारे में जानकारी मिली है. तो चलिए आपको भी बताते है कि टीम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान कौन होने वाले हैं.
कौन होगा IPL 2025 में लखनऊ का कप्तान
आपको यह तो पता ही होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीद कर एक नया इतिहास रच दिया है. बता दें कि ऋषभ पंत पहले दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान थे. जिसके बाद टीम लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने यह कहा कि उन्होंने ऋषभ पंत को 25 से 27 करोड़ में खरीदने का मन पहले ही बना चुके थे.
वह यह बात अच्छे से जानते थे कि टीम दिल्ली को एक बेहतरीन कप्तान की जरुरत थी इसी कारण उन्होंने श्रेयस अय्यर पर भी 26.5 करोड़ रुपये की बोली लगा दी थी. लेकिन जब बात श्रेयस अय्यर से नहीं बनी तो दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिटने करने का फैसला ले लिया. उन्होंने बताया कि लखनऊ टीम मैनेजमेंट भी एक अच्छे कप्तान की तलाश कर रहा था. अब इन सब बातों से यह पता चल रहा है कि IPL 2025 में पंत को कप्तान बनाने के लिए ही उनके ऊपर 27 करोड़ की बोली लगाई हैं.
कौन बनेगा IPL 2025 में दिल्ली का कप्तान
बता दें कि साल 2024 तक भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान को सभाल रहे थे. अभी हमने आपको बताया था कि टीम दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगाने के लिए मन बना कर आए थे. लेकिन पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीद लिया जिसके बाद टीम दिल्ली के मैनेटमेंट को केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदना पड़ा.
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्व DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिए थे कि केएल राहुल और अक्षर पटेल, दोनों टीम टीम की कमान सभंलने के लिए बेहतर खिलाड़ी है. लेकिन कप्तानी के अनुभव को देखते हुए कप्तानी पूरी तरह के एल राहुल के पास जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेली जाएगी Champions Trophy, ICC ने लगाई अंतिम मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मुकाबले