अगर आप भी अपना एक खुद का खूबसूरत घर बनना चाह रहे है जिसके लिए आपको आपके पसंद का एक बेहतरीन प्लॉट लेना है. तो यह मौका आपको कानपुर में KDA दें रहा है. हाल ही में कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी दो अहम योजनाओं न्यू कानपुर सिटी और ऐरो सिटी के लिए सर्वे कराना शुरू कर दिया हैं.
KDA की शानदार स्कीम
बता दें कि नए कानपुर शहर के लिए अधिकारियों ने जो लेआउट बनाया है. उसमें लगभग 1750 प्लॉट होने वाले है. इन 1750 प्लॉट में 250 प्लॉट आवासीय रहने वाले है. बता दें कि आने वाले समय में यह संख्या बढ़ भी सकती है. क्योंकि लोग जितनी डिमांड करेंगे उतनी संख्या बढ़ाई जाएगी.
इसी योजना में पहली बार KDA की तरफ से शॉपिंग मॉल व अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंवेंशन सेंटर का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसी के साथ ही चकेरी के पास स्थित ऐरो सिटी योजना में भी आवेदकों को 250 प्लॉट दिए जाने वाले है. बता दें कि प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा है कि नए साल के मौके पर इन दोनों योजनाओं का शुभारम्भ कर दिया जाएगा. जिससे सभी को अपने पसंद का प्लॉट मिल सकेगा.
क्या है एंड डिमांड सर्वे
KDA सचिव अभय पांडेय ने कहा कि शहर में सिंहपुर से लेकर बिठुर के पास तक नए कानपुर सिटी योजना के साथ ही चकेरी ऐरो सिटी योजना में सारे प्लॉट एक जैसे ही न दिखे इस लिए यह एंड डिमांड सर्वे कराया जाता है. लोग जैसा प्लाॉट चाहेंगे वैसा ही लेआउट तैयार किया जाएगा.
इसी के साथ ही बताया की बहुत जल्द ही प्राधिकरण के अफसर कानपुर समेत अन्य शहरों के उन सभी लोगों से सीधा संवाद करेंगे. जो ज्यादा से ज्यादा जमीनों की खरीददारी करते है. बता दें कि इस एंड डिमांड सर्वे करने के लिए कई सारे बड़े समूहों को भी बुलाया गया है. इन सभी की फाइनल रिपोर्ट जैसे ही सामने आएगी तुरंत ही लेआउट तैयार कर दिया जाएगा.
योजनाओं से जुड़े इन आंकड़ों को जानिए
इस परियोजना में न्यू कानपुर सिटी योजना का कुल क्षेत्रफल- 153 हेक्टेर है इसी के साथ ही ऐरो सिटी योजना का कुल क्षेत्रफल 1200 एकड़ है. इसमें प्लॉटों की बात करें तो न्यू कानपुर सिटी योजना में 1750 प्लाट और ऐरो सिटी योजना में 250 प्लाटों की संख्या हैं.
इन दोनों योजनाओं का फाइनल लेआउट तैयार होने के बाद प्लाटों का साइज और कीमत निर्धारित कि जाने वाली हैं.
KDA के अधिकारियों ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि लोगों को सभी जरुरी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के आराम से मिल सके. इसकी के साथ ही अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 3 से 4 महीने के अंदर ही इन प्लाटों का आवेदन शुरु कर दिया जाएगा.
ये भी देखें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढे़गी यूपी और पंजाब में ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट