VIVO X200 : VIVO ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप VIVO X200 series पेश कर दी हैं. VIVO X200 और VIVO X200 Pro को दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया गया. VIVO X200 सीरीज के लॉन्च इवेंट को लाइवस्ट्रीम भी किया गया.
VIVO X200 और VIVO X200 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया हैं. VIVO X200 Pro वेरियंट में 6000 mAH की बड़ी बैटरी और स्टैंडर्ड वेरियंट में 5800 mAh की बैटरी दी गई हैं.
स्मार्टफोन में Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक RAM के साथ आता है. हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करते हैं. कंपनी चार साल का सिक्योरिटी अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Vivo X200 की कीमत :
Vivo X200 को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है. वहीं इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप नैचुरल ग्रीन और कॉस्मॉस ब्लैक में खरीद सकते हैं.
वहीं प्रो वेरिएंट की बात करें, तो Vivo X200 Pro सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. ये फोन टाइटेनियम ग्रे और कॉस्मॉस ब्लैक में आता है. इन फोन्स को आप 19 दिसंबर से खरीद पाएंगे.
Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन्स :
Vivo X200 और X200 Pro डिजाइन के मामले में एक दूसरे से बहुत कॉमन है. दोनों में एक जैसे प्रोसेसर, कैमरा और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
- डिस्प्ले: वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज के बेस वैरिएंट X200 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड और ‘X200 प्रो’ में 6.78 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स होगी.
- रियर कैमरा X200: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए X200 में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50MP (सोनी IMX882, 3x जूम) टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.
- रियर कैमरा X200 प्रो: जबकि इसके प्रो वैरिएंट में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्टावाइड (सैमसंग JN1) और 200MP (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है.
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है.
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए X200 स्मार्टफोन सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा.
- बैटरी और चार्जिंग : रिपोर्ट्स के मुताबिक पावर बैकअप के लिए वीवो X200 में 5800mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वहीं, वीवो X200 प्रो में 6000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कंपनी दे सकती है.
- रैम और स्टोरेज: अपकमिंग वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज में 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है.